आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने मंगलवार को विकासखण्ड लुण्ड्रा के डायरिया प्रभावित क्षेत्र ग्राम चिरगा के बेवरापारा का दौरा किया। उन्होंने यहां पेयजल स्रोतों का जायजा लिया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पानी का सैम्पल लेकर जांच कराए जाने निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री भोसकर ने इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सम्बंध में जागरूक करें, टीम अलर्ट मोड में कार्य करें।

गांव में कुआं और बोरवेल निर्माण के दिए निर्देश
इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल हेतु ग्राम में कुंआ एवं बोरवेल निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बेवरापारा में कुल 27 पहाड़ी कोरवा परिवार हैं। यहां डायरिया की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है।
गांव के 14 लोग डायरिया से पीड़ित, उपचार जारी
सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को ने बताया कि, वर्तमान में डायरिया के 14 एक्टिव केस हैं। सभी को सीएचसी धौरपुर में भर्ती कराया गया है, मरीजों की स्थिति में सुधार है। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाया गया, स्वास्थ्य जांच के पश्चात एक्टिव पाए गए मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गई हैं तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं ग्रामीणों को स्वच्छता के सम्बन्ध में भी जागरूक किया जा रहा है।