Logo
बतौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 पालतु पशुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद से किसान सदमे में हैं। ओलावृष्टि से फसलें भी खराब हो रही हैं। 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में लगातार दो दिनों से बेमौसम बरसात हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 पालतु पशुओं की मौत हो गई। इस वजह से किसान सदमे में हैं। यह हादसा गोविंदपुर और मूर्तादांड का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर निवासी शिवकुमार के दो बैल, मूर्ताडांड निवासी रामचंद्र यादव और तुलसी यादव की गायें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में चारों की मौत हो गई, जिससे किसान सदमें में हैं। अब उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई। 

Worried farmer
चिंतित किसान

लगातार हो रही बारिश से बढ़ी मुश्किलें 

उल्लेखनीय है कि, बतौली में लगातार दो दिनों से तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गरज-चमक रही है। गेहूं की फसल खेत में पड़े होने के साथ ही किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। बारिश के साथ ही ओले भी गिर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही नुकसान की जानकारी सामने आएगी। 

Dead Cows
मृत गायें

कागजी कार्रवाई के बाद दिया जाएगा मुआवजा 

वहीं बतौली तहसीलदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सबसे पहले किसान इसकी जानकारी थाने में दें। इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारियों को सूचित करें। इससे आगे की कागजी कार्रवाई पूरी कर राहत राशि दी जाएगी। 

5379487