Logo
बीजेपी ने बेमेतरा में अजय साहू को नया अध्यक्ष बनाया गया है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के समक्ष चुनाव प्रभारी महामंत्री भारत वर्मा ने उनके नाम की घोषणा की। 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने रविवार को 15 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी थी। इसी कड़ी में आज बेमेतरा में अजय साहू को नया अध्यक्ष बनाया गया है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के समक्ष चुनाव प्रभारी महामंत्री भारत वर्मा ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मरका के रहने वाले युवा अजय साहू के अध्यक्ष नाम की घोषणा की। जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि, सामने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ जिले में नगरी निकाय का चुनाव भी है। इस चुनाव में उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण रहेगी। साथ ही वह इन सभी चुनाव में विजय करेंगे। बता दें कि, नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू  मंत्री दयालदास बघेल के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।

पार्टी नेताओं ने दी बधाई 

पार्टी नेताओं ने कहा कि, आनंद यादव के नेतृत्व में बलौदाबाजार में भाजपा को और अधिक मजबूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और सभी ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। वहीं भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाई बांटकर इस खुशी का इजहार किया।
 

5379487