Logo
स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों को लेकर मरीजों के लिए एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध है।

नौशाद अहमद/सूरजपुर- सूरजपुर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारी और बरसात के मौसम में होने वाली घटनाओं में मरीजों को उपचार देने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों दी जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमकोला में उपचार के लिए 30 वायल एंटी स्नैक वेनम और जिले में 4772 वायल एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध है।

surajpur

पीड़ित को 10 वायल एंटी स्नैक वेनम लगाया गया

सूरजपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर के जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट हो गया है कि, सर्पदंश ग्राम बोंगा का रहने वाला पीड़ित को 10 वायल एंटी स्नैक वेनम लगाया गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर के लए रेफर किया गया है। रेफर के आधा घण्टा के बाद ही वाहन चालक अख्तर खान से फोन से संपर्क करने पर पता चला कि, मरीज को उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर ले जाने की जगह गृहग्राम बोंगा की तरफ ले गये। 

वाहन चालक ने क्या बताया 

वाहन चालक से पूछने पर बताया गया कि, मरीज के परिजन ने शरीर ठंडा हो गया बताकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर ले जाने से मना किया था।
 

5379487