रायगढ़- राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले पहुंच गई है। रायगढ़ पहुंचने से पहले छत्तीसगढ़ सीमा पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया है। इसके बाद राहुल की यात्रा रेंगालपाली में ध्वज हस्तान्तरण के लिए पहुंची है और अब वे आम सभा को संबोधित कर रहे हैं।
रायगढ़ पहुंची राहुल की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'...@RaigarhDist @RahulGandhi @bharatjodo #Chhattisgarh @INCIndia pic.twitter.com/kmMwBf7qKI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 8, 2024
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' छत्तीसगढ़ पहुंची…रेंगालपाली में किया ध्वज हस्तान्तरण@RaigarhDist #Chhattisgarh @RahulGandhi @bharatjodo @INCIndia pic.twitter.com/4myGPXPTTh
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 8, 2024
राहुल की यात्रा पर सीएम ने कहा...
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम सबने देखा हुआ है। राहुल गांधी को पहले अपने लोगों के साथ न्याय करना चाहिए, इसके बाद इस तरह की यात्राएं करें...
स्थाई कैंप में रुकेंगे दिग्गज...
दरअसल, राहुल की 'न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए देश और प्रदेश से आए समन्वयक और दिग्गज नेता दर्रामुड़ा में स्थाई कैंप में रुकने वाले हैं। 'न्याय यात्रा' में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक मौजूद रहेंगे।
इस रुट से निकलेगी यात्रा...
राहुल की यात्रा रायगढ और खरसिया मे निर्धारित रुट पर संचालित होगी। यात्रा के लिए जिले के कांग्रेसियों ने चौक-चौराहों पर स्वागत की व्यवस्था की है। शहर में एक या दो जगहों पर संबोधन की तैयारी भी की गई है। 11 फरवरी को ही पदयात्रा खत्म होने के बाद राहुल गांधी की काफिला रामझरना के रास्ते खरसिया पहुंचेगा। इसके बाद सक्ती जिले से होते हुए कोरबा के लिए निकल जाएगी।