Logo
भाटापारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम पाल ने जब स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई स्कूलों से प्रधान पाठिका समेत कुल 10 शिक्षक गायब मिले।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कसावट लाने के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम पाल ने भाटापारा क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तब कई स्कूलों से 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं गायाब मिले। जिसमें एक प्रधान पाठिका सहित दो शिक्षक शामिल है। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम पाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं संकुल समन्वयकों के द्वारा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। जिसमें प्रार्थना में बहुत से शिक्षक अनुपस्थित मिले, इस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें...शिक्षक के लिए सड़क पर छात्राएं :चौक पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन, लम्बे समय कर रही हैं शिक्षक की मांग

 Bhatapara BEO Ram Palsurprise inspection, 10 teachers found missing schools,show cause notice issue

ये पाए गए अनुपस्थित

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में प्राथमिक शाला देवरी से विजयलक्ष्मी वर्मा, अभिलाषा शर्मा, आशा बंजारे, मिडिल स्कूल माता देवालय से प्रधान पाठक प्रेमा मसीह, जय श्री कलेत, उषा कोटरे, उषा ध्रुव, श्यामलाल वर्मा, प्राथमिक शाला लाल बहादुर से सविता सोनकर, बंसी चौहान अनुपस्थित मिले है। इन सभी को कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

5379487