तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बोरतरा में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से करीब तीन लाख रुपये नगद और जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाके में पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल, चोरी की यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने किया जांच का आश्वासन
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।