भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है। उनके निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है और पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज उनके निवास पहुंचे है और बंद कमरे में नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया था।
प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी, पूर्व विधायक श्री @ArunMotilalVora एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे भिलाई
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 17, 2024
बलौदा बाजार आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ हो रही पुलिस कार्यवाही के खिलाफ उनके निवास के बाहर हो रहा प्रदर्शन, सतनामी समाज एवं कांग्रेसजन कर रहे… pic.twitter.com/Z4bF4i56Tp
चौथी नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, वह उनके पास आए और लेकर जाए। विधायक देवेंद्र यादव ने बीजेपी के इशारे पर पुलिस उन्हें बार-बार नोटिस देकर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होने आगे कहा कि, जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे ये बोलने को कहा जा रहा है कि ,देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों के साथ आए थे।
राज्यपाल से करूंगा मुलाकात
विधायक देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि, मैं अपना राजनीतिक काम छोड़कर बार-बार बलौदाबाजार बयान दर्ज कराने नहीं जाऊंगा। मैंने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है और जरूरत पड़ने पर मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। न्यायालय की सहायता से इसका सामना करूंगा।
तीन बार दे चुकी है पुलिस नोटिस
बौलदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। इसके बाद देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी।