Logo
CG, 9 फरवरी की प्रमुख खबरें: आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। सीएम साय होंगे मुंगेली जिले के दौैरे पर।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में  बजट सत्र का पांचवा दिन है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। बता दें कि 17 साल बाद CM के अलावा वित्तमंत्री पेश बजट करेंगे। बजट में मोदी की गारंटी पर सबसे बड़ा फोकस होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सभी वर्गों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा राज्य में क्या खास होगा, उस पर हरिभूमि के पैनी नज़र रहेगी। अब छत्तीसगढ़ की तमाम छोटी- बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक पर पढ़ सकते हैं। 

CG, छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कहां क्या हुआ? LIVE Updates

राशन दुकानों में लौट रही मिठास:
 छत्तीसगढ़ की राशन दुकानों से 15 जनवरी से गायब हो चुकी शक्कर शुक्रवार से फिर कार्ड धारकों को मिलनी शुरू हो जाएगी। शासन और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के बीच एग्रीमेंट खत्म होने से नान ने पंजीकृत कारखानों से शक्कर का उठाव कर भंडारण करना बंद कर दिया था। दुकानों में शक्कर नहीं पहुंचने से हितग्राहियों को भी शक्कर मिलना बंद हो गया था, लेकिन अब कारखानों से शक्कर का उठाव कर भंडारण का काम शुरू कर दिया गया है। नान के अधिकारियों का कहना है कि, शुक्रवार से शक्कर आबंटित कर राशन दुकानों को इसकी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद हितग्राहियों को शक्कर मिलनी शुरू हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश होगा पेपरलेस डिजिटल बजट: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप से चिर स्मरणीय होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट पेपर लेस होगा और छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट होगा। इसके साथ ही इस बजट का ब्रीफकेस भी छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाएगा।  

CG सरकार ने शुरू की रामलला दर्शन योजना: छत्तीसगढ़ सरकार ने रामलला दर्शन यात्रा योजना की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य के शहरी इलाकों से 25, जबकि ग्रामीण इलाकों से 75 प्रतिशत दर्शनार्थी शामिल किए जाएंगे। इस योजना का संचालन प्रतिशत तथा पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। योजना को संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने नियम बनाए हैं। योजना के तहत 18 से 75 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को जीवनकाल में एक बार उत्तर प्रदेश के अयोध्या ले जाया जाएगा।

रायपुर के मंदिर हसौद में दर्दनाक हादसा: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र वीडियो बनाने गए थे। लेकिन उन्हें पानी में गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम राहत तथा बचाव कार्य में जुट गई है। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव को निकाल लिया है, जबकि एक छात्र की तलाश जारी है। घटना गुरुवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। पानी में डूबने वाले तीनों छात्र बिहार के रहने वाले थे।

दिल्ली से रायपुर की चार ट्रेनें कैंसिल: रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते रायपुर से  दिल्ली जाने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। बता दें कि रायपुर से दिल्ली के लिए हर दिन 5 ट्रेन जाती हैं, लेकिन गुरुवार को मात्र एक ही ट्रेन समता एक्सप्रेस रवाना हुई। छत्तीसगढ़, गोंडवाना और संपर्क क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मात्र एक ट्रेन होने से सभी कोच फुल हो गए। आलम यह रहा कि गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक ट्रेन में  वेटिंग सूची 400 तक पहुंच गई थी, जिसके बाद रेलवे को ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मुंगेली दौरा: सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को मुंगेली जिले के दौरे पर होंगे। बजट सत्र की कार्रवाई के बाद मुंगेली जाएंगे। वहां आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे। शाम 4:35 बजे मुंगेली से वापस रायपुर आएंगे।

 शिक्षा विभाग पर स्वामी आत्मानंद स्कूल की जिम्मेदारी: स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर मंत्री बृजमोहन ने बड़ी घोषणा की है। अब इन स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग पर होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, स्वामी आत्मानंद पूरे देश में पूज्यनीय हैं। हम सभी के मन में उनके लिए सम्मान है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर अगर कोई अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। 

5379487