Logo
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को 15 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां हत्या के मास्टरमाइंड सुरेश को हाथों में हथकड़ी लगाकर पुलिस उसे कोर्ट लेकर आई। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को 15 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी सुरेश के साथ रितेश, दिनेश और महेंद्र रामटेके को भी न्यायालय लाया गया था। 

ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला था शव 

शुक्रवार (3 जनवरी) को  उनका शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। परिजनों और पत्रकारों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मुख्य आरोपी हैदराबाद से पकड़ाया 

वहीं बीजापुर  SIT टीम के प्रभारी मयंक गुर्जर ने कहा कि, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद में पकड़ा गया है। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा 3 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। इनमें रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके शामिल है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 
 

5379487