बीजापुर। लगातार सुरक्षाबलों से मात खाकर बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत कर दी है। बीजापुर जिले के कुटरू से बेदरे जाने वाले रास्ते पर जवानों की गाड़ी को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया है। इस नक्सल ब्लास्ट में वाहन में सवार सभी 9 जवानों के शहीद होने प्राथमिक जानकारी मिली है। सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताए जा रहे हैं।
बीजापुर- विस्फेाट वाले स्थान की ओर जाते जवान.@DistrictBijapur #Chhattisgarh #CRPF #Blast #naxal pic.twitter.com/6JXx53EZp4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 6, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के कुटरू से बेदरे के बीच अंबोली नाला पर बने पुल को ब्लास्ट से नक्सलियों ने उड़ाया है। इसी दौरान वहां 9 जवान एक वाहन में सवार होकर गुजर रहे थे। ब्लासट की चपेट में वाहन आ गया।
लगातार सुरक्षाबलों से मात खाकर बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत कर दी है. वहीं विस. अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का नक्सल ब्लास्ट पर कहा - @drramansingh #Chhattisgarh #naxalism #DIG pic.twitter.com/cneYNKG5KX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 6, 2025
IED से वाहन को बनाया निशाना
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साल 2026 तक बसतर से नक्सलियों के खात्मे का टारगेट रखा है। वे इस बात को कई बार सार्वजनिक तौर भी कह चुके हैं। इसी अभियाने में जुटी फोर्स की टुकड़ी बीजापुर जिले में अपरेशन के लिए निकली थी। जवानों को वापस लाने के लिए भेजे गए वाहन में सवार होकर जब वे लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने IED में विस्फोट कर वाहन को निशाना बनाया।