Logo
यूं तो समूचा बस्तर संभाग ही अवैध काम करने वालों के लिए सुरक्षित चारागाह दशकों से बना हुआ है। लेकिन एक इंच जमीन पर कब्जा हो जाए तो आसमान दसिर पर उठा लेने वाले फारेस्ट उिपार्टमेंट को रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा दिखाई नहीं दे रहा।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। रिजर्व फारेस्ट की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में इंद्रावती टाइगर रिजर्व द्वारा नेमेड में कुछ लोगों को नोटिस तामील करते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। इस संबंध में विभाग ने पहले एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते नोटिस जारी किया था अब मियाद को थोड़ा और बढ़ाया जा रहा है। 

हालांकि विभाग की प्रारंभिक कारवाई की आलोचना भी शुरू हो गई है। दरअसल बस स्टैंड के पीछे रिजर्व फारेस्ट की कई एकड़ जमीन पर कब्जाधारियों ने बाड़ डालने से लेकर खेत, मकान तक बना डाले हैं। इतना ही नहीं कब्जाधारियों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्शा। कुटरु मार्ग पर बजरंगबली के मंदिर की दीवार से सटाकर बड़ी जमीन कब्जाई गई है। कुटरु मार्ग के एक किनारे मुनारा के आधार पर जहां तक रिजर्व फारेस्ट की जमीन है उस पर सागौन और दूसरे प्रजाति के वृक्षों की प्लांटेशन थी, जिस पर अतिक्रमण करने वालों ने कुल्हाड़ियां चलाकर जंगल को खेत में तब्दील कर दिया है, अब सड़क किनारे मकान और मकान के पीछे जंगल की जगह खेत तैयार कर लिए गए हैं। 

Bijapur Reserve forest land
रिजर्व फारेस्ट की जमीन 

रेंजर के खिलाफ रोष
बेधड़क अतिक्रमण के मामले में वर्तमान परिक्षेत्र अधिकारी राम नारायण मिश्रा की कार्यशैली विवादों आ गई है। अतिक्रमण का विरोध कर रहे लोगों की माने तो पूरा अतिक्रमण हाल ही में नहीं हुआ, बल्कि बड़े भूभाग में कई महीनों से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी थी। सब कुछ नजरों के सामने था, बाबजूद परिक्षेत्र अधिकारी अतिक्रमण से नजरे बचाते रहे। पूरे मामले से वाकिफ होने के बाद भी कारवाई ना होना परिक्षेत्र अधिकारी के साथ विभाग की कार्यशैली पर संदेह होना लाजमी है। 

Bijapur Reserve forest land
कब्जाधारियों ने कुल्हाड़ियां चलाकर जंगल को खेत में तब्दील किया 

जांच कर रहे हैं, कार्रवाई होगी
जब इस संबंध में आईटीआर के उपनिदेशक संदीप बलगा से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि, नोटिस जारी किया गया है। शिकायत की जांच की जा रही है, सही पाया जाता है तो कब्जाधारियों के विरुद्ध कारवाई की जायेगी।

jindal steel jindal logo
5379487