Logo
मेला देखने जा रहे बाइक सवार दो युवक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही ट्रेलर से जा टकराए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेला देखने जा रहे बाइक सवार दो युवक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही ट्रेलर से जा टकराए। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, जयरामनगर निवासी संजू विश्वकर्मा अपने दोस्त दिनेश विश्वकर्मा के साथ खैरा से बाइक में मस्तुरी किरारी मेला देखने जा रहा था। दोनों युवक क्रेशर के सामने पहुंचे ही थे कि, ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रेलर से जा टकराए। इससे उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए और  दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

बेहतर इलाज के लिए सिम्स रिफर

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी लेकर पहुंचे। वहां पर घायलों की गंभीर स्थिति देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है। 

5379487