बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जिले बिलासपुर के दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में ,आठवीं कक्षा के छात्र की संस्कृत शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक राकेश कुमार ने लकड़ी की छड़ी से छात्र की इतनी पिटाई की कि उसके शरीर पर चोट के निशान उभर आए। इस घटना पर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
बिलासपुर के रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल नंबर 2 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र अहमद रजा को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार ने छड़ी टूटने तक बेरहमी से पीटा. मासूम बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी की वह कॉपी में नोट्स नहीं लिख पाया, शिक्षक की पिटाई से बदहवास होकर छात्र गिर गया. pic.twitter.com/1JpnVaWeij
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) August 14, 2024
होमवर्क पूरा न करने से शिक्षक थे नाराज
पीड़ित, चुचुहियापारा निवासी बालक कक्षा 8 वीं का छात्र है। मंगलवार को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार क्लास में स्टूडेंट की कापी चेक कर रहे थे।शिक्षक ने दो दिन पहले छात्रों को होमवर्क दिया था। होमवर्क पूरा ना होने पर शिक्षक नाराज हो गया और लकड़ी की छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के शरीर में लाल निशान पड़ गए है।
पिता की शिकायत पर कार्रवाई
छात्र ने अपने साथ हुए पूरी घटना की जानकारी फ़ोन पर अपने पिता को दी। नाराज पिता ने स्कूल प्रबंधन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी ,जिस पर प्रिंसिपल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है।