Logo
बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की जांच के लिए आज भाजपा की जांच समिति अमर गुफा पहुंची। जहां उन्होंने पुजारी, जनप्रतिनिधियों, एसपी और कलेक्टर से बातचीत की है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की जांच के लिए सोमवार को भाजपा की जांच समिति अमर गुफा पहुंची। जहां सबसे पहले टीम ने जैतखाम काटे जाने वाली जगह और अमर गुफा महकोनी में जाकर घटना स्थल का जायजा लिया और पुजारी से भी बातचीत की। इसके बाद समाज और जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने के लिए बलौदाबाजार पहुंचे। 

सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और एसपी से की बातचीत 

भाजपा की जांच समिति ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.आस- पास जनप्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना का बारीकी से जायजा लिया। एसपी विजय अग्रवाल के कक्ष में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक ली। उसके बाद अग्निकांड से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें कार्यवाही और मुआवजा का आश्वासन दिया। 

मंत्री टंकराम वर्मा बोले- भीम आर्मी के लोग जिम्मेदार 

बातचीत के दौरान मंत्री टंक राम वर्मा ने इस घटना के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया। साथ ही घटना के लिए भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को जिम्मेदार बताया है। जिम्मेदार भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने सरकार से चर्चा करने की बात कही। वहीं दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के सवाल पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस संबंध में भी चर्चा की जाएगी और जो दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

मंत्री टंकराम वर्मा बोले- निर्दोषों को छोड़ा जायेगा और दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा 

मंत्री श्री वर्मा ने आगे कहा कि, सतनामी समाज शांति प्रिय समाज है पर कुछ लोगों के कारण ये घटना हुई है। समाज भी इस घटना से आहत है। वहीं क्षतिपूर्ति के लिए दोषियों से वसूली किए जाने की बात कही। टीम के संयोजक खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि अमर गुफा महकोनी में हुई घटना का जायजा लिया गया है। साथ ही लोगों से बातचीत की गई है। दोषियों को कड़ी सजा देने, निर्दोषों को छोड़े जाने और कलेक्टर व एसपी को पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं। 
 

5379487