Logo
पिछले वर्ष हुई बीजेपी नेता की आत्महत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। उनकी प्रेमिका उन पर धर्मांतरण करने का दबाव बना रही थी जिससे परेशान को उसने जान दे दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बीजेपी नेता शैलेन्द्र जायसवाल के सुसाइड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। उन्होंने अपनी प्रेमिका के द्वारा ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के हैंड राइटिंग के मिलान के बाद इस बात की पुष्टि की है। साथ ही दबाव बनाने वाली प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला ने मृतक से प्रेम संबंध होने की बात कबूल की है।

मिली जानकारी के अनुसार,15 जुलाई 2023 को लोरमी नगर पंचायत निवासी शैलेंद्र जायसवाल की लाश बिजली के खंभे से लटकी हुई मिली थी। लाश के पास पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में सोनिया लकड़ा नाम की युवती का जिक्र था. जिस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप बीजेपी नेता ने लगाया था। अपने सुसाइड नोट में बीजेपी नेता ने लिखा था कि, युवती के साथ उसकी जान पहचान 2018 में हुई थी। दोनों मोबाइल पर घंटो बातचीत भी करते थे। इस बीच दोनों में प्रेम संबंध भी स्थापित हुआ। 

20 हजार लेने के बाद भी बना रही थी दबाव 

उन्होंने आगे लिखा कि, इसी का फायदा उठाकर वह लगातार उन पर धर्मांतरण का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं उनकी प्रेमिका ने उससे 20 हजार रुपये भी लिए थे। पैसे लेने के बाद भी वह उन पर लगातार धर्मांतरण का दबाव बना रही थी। इसी बात से परेशान होकर बीजेपी नेता शैलेन्द्र ने कियोस्का सेंटर से कुछ दूरी पर एक खेत मे लगे खंभे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी।

हैंड राइटिंग की जांच के बाद पकड़ी गई प्रेमिका 

घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट के हैंड राइटिंग की जांच जब एक्सपर्ट से कराई गई तो पता चला कि, मृतक के पास मिला सुसाइड नोट उसी ने ही लिखा था। पुलिस ने 306 के तहत अपराध दर्ज कर महिला को लोरमी के पुराने बस स्टैंड के पास उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। महिला से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। मालूम हो कि मृतक बीजेपी नेता शैलेन्द्र जायसवाल 45 वर्ष पूर्व एल्डरमैन के अलावा सांसद प्रतिनिधि भी था।

5379487