रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्व. नंदकुमार का पार्थिव शरीर पाटन सदन में रखा गया है। मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय भी वहां पहुंचे। उन्होंने नंद कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल और उनके परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से उनके परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
बालाजी अस्पताल में ली थी अंतिम सांस
बता दें कि, भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन हो गया है। वे पिछले तीन महीने से बीमार थे। उनका इलाज रायपुर के बालाजी अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने सोमवार सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। 10 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीमारी से जूझ रहे थे नंदकुमार
भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को ब्रेन और स्पाईन से जुड़ी बीमारी थी। 21 अक्टूबर 2023 बालाजी हॉस्पिटल मोवा रायपुर में भर्ती हुए तो उन्हें दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था और पूरे शरीर में इन्फेक्शन फैला था जिसे सेप्टिसिमिया कहते हैं। इस वजह से ही उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।
इन नेताओं ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधायक श्री किरण सिंहदेव ने भी स्वर्गीय श्री नंदकुमार बघेल को श्रद्धांजलि दी।
सोमवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नंदकुमार बघेल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ईश्वर परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।