Logo
बीजेपी ने एक कार्टून जारी करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ करार दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी अब जवाब देना शुरू कर दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से घोषित प्रत्याशियों और संभावित प्रत्याशियों के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ रखा है। घोषित छह प्रत्याशियों के बाद आज शनिवार को बस्तर से संभावित प्रत्याशी पीसीसी चीफ दीपक बैज की बार आई। भाजपा के पोस्टर में उन्हें ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ करार दिया है। जारी कार्टून में जिसमें वे धार्मिक चिन्ह क्रास लिए हुए कह रहे हैं कि, अगर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया तो वे धर्मान्तरण का रिकार्ड तोड़ देंगे। 

बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर
बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर

उल्लेखनीय है कि, भाजपा मीडिया सेल ने सोमवार से एक अभियान छेड़ रखा है। सोमवार को सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर कटाक्ष करता हुआ पोस्ट भाजपा ने किया। उसके बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार को पूर्व मंत्री और वर्तमान जांजगीर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को कब्जाबाज मंत्री बताते हुए पोस्ट किया गया। इसके बाद तीसरे दिन यानी आज बुधवार को बारी आई कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की। 

पहले 'जिहादगांव' पोस्ट 

बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर
 

कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे के बाद भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिस पर लिखा था कि, राजनांदगांव या जिहादगांव चुनाव आपका। पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरू होने के साथ बवाल भी मचा। भाजपा मीडिया सेल ने आग्रह किया है कि, सही विकल्प चुनें। कांग्रेस ने इसे स्तरहीन करार देते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

सामुदायिक भवन पर कब्जे का आरोप 

बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर
 

उल्लेखनीय है कि, हाल ही में पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर एक सामुदायिक भवन पर कब्जे का आरोप लगा था। वहीं एक अन्य जमीन पर सरकारी खर्च से आलीशान लग्जरियस मकान बनवाने का भी मामला सामने आया था। इसी को लेकर भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगलवार को एक पोस्टर जारी किया। पोस्ट कर भाजपा मीडिया सेल ने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि, जांजगीर-चांपा की जनता सावधान रहे। पूर्व कब्जाबाज मंत्री की नजर अब आपकी ज़मीन पर है।

लापता और निष्क्रिय सांसद 

नगर निगम में
 

बुधवार को भाजपा मीडिया सेल ने बीजेपी छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया साइट एकाउंट एक्स पर एक कार्टून पोस्ट करते हुए कोरबा से वर्तमान सांसद और फिर से प्रत्याशी बनाई गईं ज्योत्सना महंत पर कटाक्ष किया है। बीजेपी ने उन्हें निष्क्रिय के साथ लापता सांसद भी बताया है। साथ ही कोरबा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की गई है कि, उन्हें निष्क्रिय नहीं बल्कि सक्रिय सांसद चुनना चाहिए।
 

5379487