रायपुर- छत्तीसगढ़ में तीन चरणों का मतदान तो पूरा हो गया है। लेकिन अभी 4 जून को रिजल्ट आना बाकी है। वोटिंग होने से पहले कई कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होते हुए नजर आए थे। इन्हीं नेताओं के जरिए भाजपा आगे की रणनिति को तय करने का समीकरण बना रही है। दरअसल, पूर्व PCC प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ चुनाव प्रचार की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी नेताओं को प्रचार के लिए हरियाणा भेजा गया है।
रायपुर- कई पूर्व कांगेसी नेता हेलीकॉप्टर से सिरसा के लिए रवाना.@RaipurDistrict @INCChhattisgarh #congress #Haryana #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/OkQZQmVLiU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 17, 2024
सिरसा से किसे बनाया प्रत्याशी
सिरसा से BJP ने अशोक तंवर को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा यहां पर 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भाजपा ने जिम्मेदारी सौंपी है। इन जिम्मदारियों को निभाने के लिए शिशुपाल सोरी, प्रमोद शर्मा, चौलेश्वर चंद्राकर, चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिंह, आलोक सिंह, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रावटे, तुलसी साहू सिरसा में प्रचार करेंगे।
पूर्व कांग्रेसी नेता सिरसा के लिए हुए रवाना
छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी नेता सिरसा के लिए रवाना हो गए हैं। ये सभी पूर्व कांग्रेसी हैं, जो भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इन्हें अब कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ प्रचार के लिए सिरसा भेजा गया है।