Logo
छत्तीसगढ़ के सरकार दफ्तरों में रिश्वतखोरी के वीडियो तो आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको रिश्वतखोरी के जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, वह अनूठा है। रिश्वतखोर पैसे लेने का कारण बता रहा है।

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव तहसील कार्यालय में एक बाबू का खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में बाबू रिश्वत लेने का कारण भी बताता हुआ सुनाई दे रहा है।

रिश्वत लेते हुए बाबू प्रार्थी से कहता है कि, ऊपर वाले साहब लोग डिमांड करते हैं, इसलिए पैसा लेना पड़ता है, वरना मैं तो ऐसे ही कर देता काम। बाबू के रिश्वतखोरी से परेशान किसान ने बाबू का पैसा लेते वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है। अधिकार अभिलेख निकालने के नाम पर रकम ली गई है। बताया जा रहा है कि, बाबू का नाम अर्जुन नेताम है। 

भू अधिकार अभिलेख देने के नाम पर मांगी रिश्वत

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अर्जुन नेताम किसान से  भू अधिकार अभिलेख निकालने के नाम पर रकम रिश्वत ले रहा है। बाबू ने विडियो में कहा कि, साहब लोग डिमांड करते हैं इसीलिए लेना पड़ रहा है। हालांकि यह वीडियो कई दिनों पुराना बताया जा रहा है।

 

5379487