Logo
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने सभी जिलों में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की मांग की है। 

रायपुर- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने केंद्र की योजनाओं में बजट वृद्धि करने का निवेदन किया है। साथ ही सभी जिलों में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की मांग की है। 

बता दें, केंद्र की योजनाएं जैसे समग्र शिक्षा, पीएम श्री योजना, मध्यान भोजन आदि में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी 40:60 प्रतिशत है। कई सालों से बजट के विभिन्न उपमदों के लिए निर्धारित दर में वृद्धि नहीं किए जाने की वजह से परेशानी आ रही है। इसलिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बजट वृद्धि करने का आग्रह किया है। 

स्कूली बच्चों को निशुल्क मिले शिक्षा...

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महंगाई को देखते हुए स्कूली बच्चों को निशुल्क देने की बात रखी है। साथ ही पीएम श्री योजना के तहत दो सालों में विकसित हुये शालाओं को बेंचमार्क शालाओं के रूप में चयन का अवसर प्रदान करने के लिए कहा है। इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक शाला को बेंचमार्क के रूप में शामिल करने का आग्रह किया है। 

5379487