रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज विधानसभा में स्मार्ट सिटी में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजेगा यह मामला भाजपा विधायक राजेश मूणत उठाएंगे, वहीं आदिवासी किसान की आत्महत्या को लेकर सदन में हंगामे की स्थिति बन सकती है।
ध्यानाकर्षण का उठेगा मुद्दा...
बता दें, कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ध्यानाकर्षण का मुद्दा उठाएंगे, इसके अलावा विभिन्न पत्रों और याचिकाओं को पटल पर रखा जाएगा। आज से बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत होने वाली है।
पांचवे बजट सत्र में क्या हुआ था...
बजट सत्र का पांचवे दिन वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया था। 17 साल बाद CM के अलावा वित्तमंत्री बजट कर रहे थे। बजट में 'मोदी की गारंटी' पर सबसे बड़ा ज्यादा फोकस किया गया था। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सभी वर्गों के विकास को प्राथमिकता दी गई है।