Logo
बूढ़ातालाब का सौंदर्याकरण करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 5 करोड़ खर्च कर तालाब की सुंदरता बढ़ाने म्यूजिकल फाउंटेन लगवाया।

रायपुर। बूढ़ातालाब का सौंदर्याकरण करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 5 करोड़ खर्च कर तालाब की सुंदरता बढ़ाने म्यूजिकल फाउंटेन लगवाया। कांग्रेस शासन काल में महापौर एजाज ढेबर ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों आनन-फानन में इसे लोकार्पित कराया गया, पर रंगीन रोशनी के बीच संगीत की स्वर लहरी में चलने वाला 5 करोड़ी फौवारा 5 महीने भी नहीं चल पाया। दानी स्कूल साइड के परिक्रमा पथ से नीलाभ उद्यान तक आने-जाने के लिए फ्लोटिंग डेक एक अरसे से वीरान पड़ा है। वहीं म्यूजिकल फाउंटेन की मरम्मत कराने की तख्ती 6 माह से लोगों को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। 

6 माह से लोगों को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। पर्यटन मंडल से अनुबंधित एजेंसी का पूरा फोकस इस समय चौपाटी खड़ा करने पर है। राजधानी के बूढ़ातालाब की भव्यता बढ़ाने और बाहर से आने-जाने वालों के लिए सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने रायपुर स्मार्ट सिटी ने दो फेज में 36 करोड़ खर्च कर सौंदर्गीकरण कराया। प्रथम फेज में तालाब के चारों ओर लोगों के आने-जाने की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ का निर्माण, पाथवे और आकर्षक लाइटें लगवाई गईं। बूढ़ातालाब में मेट्रो सिटी की तर्ज पर 5 करोड़ खर्च कर आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन लगवाया गया।

इसे भी पढ़ें ...भारतमाला में गड़बड़ी : जानिए कैसे हुआ अधिसूचना के बाद भी नामांतरण, रजिस्ट्री का खेल 

 शुरुआत में शाम के समय रंगीन रोशनी के बीच यह अनोखा फाउंटन लोगों के बीच चर्चा में रहा, पर कुछ ही समय में यह फाउंटेन बंद हो गया। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने इसकी मरम्मत के लिये बाहर से दक्ष तकनीशियन भी बुलाये। पता चला, नोजल में कचरा फंसने से म्यूजिकल फाउंटेन काम नहीं कर रहा। नोजल बदलने के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया, पर कुछ दिन तक यह ठीक चला, फिर बंद हो गया। हालत ये है कि म्यूजिकल फाउंटेन में लगे कलपुर्जे जंग लगने से खराब हो गये हैं। अनुबंधित एजेंसी ने एंट्री पाइंट पर सूचना की तख्ती लगा रखी है कि मेंटनेंस कार्य के लिए फाउंटेन बंद रखा गया है। यह मेंटनेंस कार्य कब पूरा होगा, यह बताने वाला कोई नहीं है।

रूफ टॉप चौपाटी का चल रहा काम 

बूढ़ापारा के स्थानीय निवासी सामाजिक संस्था और जनसंगठनों द्वारा री-क्रियेशन जोन के नाम रूफ टॉप चौपाटी निर्माण का चौतरफा विरोध के बाद भी चौपाटी निर्माण का काम रुका नहीं है। लोगों के टहलने के लिए बनाये गये पाथवे को घेरकर अनुबंधित एजेंसी द्वारा लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर लगाकर चौपाटी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसे फूड जोन का स्वरूप देने की तैयारी चल रही है, जहां खाने-पीने की सामग्री गुमटीनुमा ढांचा में बेची जाएगी।

नौका विहार के लिए 3 तरह की बोट का इंतजार 

सूत्रों के मुताबिक, पर्यटन मंडल से अनुबंधित एजेंसी द्वारा विवेकानंद सरोवर में लोगों के लिए नौका विहार की सुविधा देने 3 तरह की बोट लाने की तैयारी रही। ये बोट थी सीटर, फोर सीटर और सिक्स सीटर के रूप में आना था, लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी राजधानवासियों को सरोवर में नौका विहार की सुविधा नहीं मिल पायी। चूंकि बूढ़ातालाब में फ्लोटिंग डेक पूर्व में बनाया गया है, ताकि नीलाभ गार्डन से परिक्रमा पथ वाले मार्ग पर नौका विहार करने वाले आसानी से आना-जाना कर सकें। 

5379487