Logo
आरक्षण संबंधित विवाद के चलते लंबे समय से भर्ती परीक्षाएं अटकी हुई थी। विवाद समाप्त होने के बाद जब भर्तियां प्रारंभ हुई तो व्यापम लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाने लगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अपनी नई वेबसाइट बनाई गई है। व्यापम ने यह वेबसाइट पुरानी वेबसाइट के बार-बार ठप होने की शिकायत को देखते हुए बनाई है। हालांकि पुरानी वेबसाइट भी पूर्व की ही तरह जारी रहेगी। नई वेबसाइट में सिर्फ जरूरी सूचनाएं, पंजीयन और परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाएगा। पुरानी वेबसाइट में खंडन, व्यापम से जुड़ी जानकारी, हेल्प लाइन नंबर, सेंटर लिस्ट, मॉडल आंसर, दावा आपत्ति, टेंडर, ई-सर्टिफिकेट सहित अन्य दूसरे विज्ञापन पहले की ही तरह रहेंगे। नई वेबसाइट में इन्हें जगह नहीं दी गई है। व्यापम की वर्तमान वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ है। नई वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस https://vyapamaar.cgstate.gov.in / है। 

गौरतलब है कि, राज्य सरकार द्वारा पीएससी और व्यापम परीक्षाओं के लिए आवेदन निशुल्क किए जाने के बाद से भर्ती परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के लिए मिलने वाले आवेदन में दोगुने से अधिक वृद्धि हुई है। अधिक संख्या में आवेदन किए जाने के कारण निर्मित हो रही स्थिति के निपटान के लिए पैरलर वेबसाइट बनाई गई है।

दो माह के अंतराल में प्रवेश परीक्षाएं

आरक्षण संबंधित विवाद के चलते लंबे समय से भर्ती परीक्षाएं अटकी हुई थी। विवाद समाप्त होने के बाद जब भर्तियां प्रारंभ हुई तो व्यापम द्वारा लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाने लगी। सामान्यतः अप्रैल-मई में व्यापम द्वारा पीईटी, पीएटी सहित नर्सिंग, बीएड और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए भर्ती परीक्षाएं प्रारंभ कर दी जाती रही है। इनमें शामिल होने वाले छात्रों की संख्या लाखों में होती है। इसके पूर्व ही व्यवस्था सुधारने की कोशिश की जा रही है।

चार वेबसाइट में प्रवेशपत्र, फिर भी दिक्कत

छात्रों को आ रही समस्या को देखते व्यापम द्वारा पूर्व में भी चार वेबसाइट पर प्रवेशपत्र जारी किए जा रहे थे। इनमें व्यापम की वेबसाइट के साथ चिप्स, जनसंपर्क और संबंधित विभाग की वेबसाइट शामिल है। इसके अलावा व्यापम अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर यूआरएल भी भेजता रहा है। इस पर क्लिक करने के बाद छात्रों को प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाता है। एक साथ कई विकल्प दिए जाने के बाद भी प्रवेशपत्र डाउनलोड ना होने से लेकर कई तरह की अन्य शिकायतें अभ्यर्थियों द्वारा की जाती रही है ।

5379487