Logo
अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। 35 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। 

अनिल उपाध्याय/सीतापुर- छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट कहे जाने वाले जिले को शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम रवि राही के निर्देश पर यह कार्रावाई हुई है। प्रशासन की टीम ने 35 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। 

बता दें, इस भूमि पर मैनपाट के कुनिया के रहने वाले संजय यादव संतोष यादव, हीरालाल यादव, भोला यादव, होमी यादव, दुरबास यादव, बृजमोहन यादव, टानेश्वर यादव, लालमनी यादव, देवेंद्र यादव और रघुवर यादव ने  कई सालों से कब्जा किया हुआ था। भूभाग पर कब्जा बिना राजस्व विभाग के सहयोग के संभव नही था। यानी राजस्व विभाग की मिलीभगत से ही अतिक्रमणकारियों ने करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया था।

बेशकीमती जमीन पर चली जेसीबी मशीन 

इस अवैध कब्जे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने मकान समेत चारदीवारी का निर्माण भी करा लिया था। जिसे प्रशासनिक अमले ने जेसीबी मशीन के सहयोग से ढहाते हुए इस बेशकीमती जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान मौके पर प्रशासन की टीम समेत पुलिस बल भी मौजूद था।

एसडीएम रवि राही ने क्या बताया 

इस संबंध में एसडीएम रवि राही ने बताया कि, सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। जिसके तहत शासकीय भूमि में हुए अवैध कब्जे को हटाकर शासन की मदद से मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह आगे भी शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।

5379487