Logo
जमीन रजिस्ट्री में 30% की छूट खत्म कर दी गई है। इस योजना का लाभ सिर्फ 31 मार्च 2024 तक चला है।

रायपुर- प्रदेश में अब से जमीन खरीदना महंगा हो गया है। जमीन रजिस्ट्री में 30% की छूट खत्म कर दी गई है। इस योजना का लाभ सिर्फ 31 मार्च 2024 तक चला है। लेकिन अब आगे नहीं चलेगा। 5 साल पहले रजिस्ट्री में 30% छूट का प्रावधान था। लेकिन अब 100% की दर से पंजीयन शुल्क दोना होगा। 

जमीन की सरकारी गाइडलाइन दर कितनी होगी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि किसी जमीन की सरकारी गाइडलाइन दर 700 रुपये हैं तो छूट खत्म होने के बाद जमीन की सरकारी गाइडलाइन दर 910 रुपये हो जाएगी।  2019 की गाइडलाइन दर अब 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। नई गाइडलाइन तय करने के लिए मार्च के दूसरे हफ्ते में प्रदेश के ज्यादातर जिलों ने शासन को प्रस्ताव भेजा था कि गाइडलाइन रेट कम होने की वजह से सरकारी राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इस साल यानी 2023-24 के लिए भी सरकारी कीमत में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। 

5379487