Logo
बलौदाबाजार जिले में एक ट्रक चालक नशे में धुत होकर लापरवाही से ट्रक चला रहा था। इससे उसने अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल दी थी।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ट्रक चालक नशे में धुत होकर लापरवाही से ट्रक चला रहा था। इससे उसने अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल दी थी। लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक चला रहा था। उसकी लापरवाही उसके साथ-साथ लोगो के लिए भी मुसीबत का सबब बन गई थी। लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ें : शराब पीकर गांव की गलियों में लोटता रहा शिक्षक: ग्रामीणों ने उठाकर पहुंचाया स्कूल, देखिए VIDEO

खड़ी वाहन को ठोकर मारने से हादसा

वहीं बीजापुर जिले में खड़ी वाहन को ठोकर मारने से जबरदस्त हादसा हो गया। हादसे में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है, फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।

हादसे में चार लोग घायल 

दरअसल यह पूरी घटना एन एच 63 भोपालपट्टनम के मार्ग कोंगपल्ली के पास की है। जहां पर खड़ी वाहन को ठोकर मारने से जबरदस्त हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तलांडी अपने निजी वाहन में सवार होकर शाम छः बजे बीजापुर से निकले थे। करीब सात बजे के आसपास खड़ी वाहन को ठोकर मारने से दुर्घटना हो गई। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए है। 

5379487