बेमेतरा- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेरला के तहसील कार्यालय का बताया जा रहा है। तहसील कार्यालय के अंदर एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। जिले में 3 दिन के अंदर यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी यहां पर रिश्वत की बातचीत का वीडियो वायरल हो चुका है।
बेरला के तहसील कार्यालय में ली गई रिश्वत @BemetaraP #Corruption pic.twitter.com/9qT3L7bmvX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 31, 2024
बता दें, सरकार बदलते ही प्रदेश में सीबीआई की एंट्री हो चुकी है, राज्य सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को एक मामले की जांच की अनुमति दे दी है। भ्रष्टांचार से जुड़े इस मामले की जांच सीबीआई दिल्लीद विशेष पुलिस स्थाापना (डीएसपीआई) अधिनियम के तहत जांच की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को गृह विभाग ने नोटिफिकेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि, सीबीआई की स्था पना डीएसपीआई एक्टब के तहत की गई है और ब्यूिरो इसी एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही करती है।
दरसअल, राज्य सरकार ने सीबीआई को भ्रष्टाआचार से जुड़े एक मामले की जांच के लिए अनुमति दी है। यह मामला रिश्वकतखोरी से जुड़ा है। बीते महीने 29 जनवरी 2024 को सीबीआई ने भिलाई में एक बीएसपी कर्मी शम्सु ज्जुमा खान को रिश्ववत लेते पकड़ा था। इसी मामले की जांच के लिए सीबीआई ने गृह विभाग से अनुमति मांगी थी।
यह है पूरा मामला
5 फरवरी को सीबीआई ने बीएसपी के जिस कर्मचारी को पकड़ा था जिसका नाम समसुल शमा है। उस पर मकान आवंटित करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्व त लेने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने रिश्वसत की रकम के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा था कि, सीबीआई को समसुल के संबंध में शिकातय मिली थी कि उसने एक व्यरक्ति से मकान आवंटित करने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्व त की मांग की थी। इसकी शिकायत सीबीआई की रायपुर स्थित एंटी करप्श न यूनिट से की गई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने शमा से सौदेबाजी की और 5 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। शमा ने 5 हजार रुपये लेकर मकान अलाट करने की बात कही। आज योजनाबद्ध तरीके से सीबीआई ने से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शमा मूल रुप से बीएसपी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का कर्मचारी है। पिछले 4 महीने से उसे वह तोड़ूदस्ता में शामिल किया गया था।