रायपुर- लोकसभा चुनाव से पहले और आचार संहिता लगने के बीच बड़े पैमाने पर नकदी और वस्तुएं जब्त की गई है। 25 करोड़ नकद और वस्तुएं जब्त की गई है। निर्वाचन आयोग की निगरानी दलों ने सारा सामन जब्त किया है। ED ने 28 मार्च 5.28 करोड़ रुपए नकद राशि पकड़ा है। 41 लाख की 17,311 लीटर अवैध शराब का भी खुलासा किया है। वहीं 94 लाख कीमत के 23 किलों आभूषण मिले हैं।
दिशा-निर्देश जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, राज्य में अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन सब की जांच कर कार्यवाही लगातार की जा रही है।