Logo
केंद्र सरकार मक्का और सोयाबीन की खेती को बढ़ावा देने जा रही है। जहां दलहन, तिलहन, बागवानी को बढ़ावा देने को लेकर दिल्ली में केंद्र-राज्य के बीच बैठक में चर्चा की गई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार मक्का और सोयाबीन की खेती को बढ़ावा देने जा रही है। जहां दलहन, तिलहन, बागवानी को बढ़ावा देने को लेकर दिल्ली में केंद्र-राज्य के बीच बैठक में चर्चा की गई है। 

जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, किसानों को पर्याप्त अवसर देने के लिए केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। केंद्र सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के हित में छत्तीसगढ़ को हरसंभव सहायता देती रहेगी। कृषि मंत्री  रामविचार नेताम के प्रस्ताव पर बागवानी और मक्का के क्षेत्र में विस्तार पर सहमति बनी है। साथ ही डीएपी खाद की कमी को दूर करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। 

5379487