Logo
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिरती हुई नजर आई इस बीच सभापति ने सदन में मंत्री को विषय में जानकारी उपलब्ध कराने के की चेतावनी दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पालना योजना की अनियमितता पर विपक्ष ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरा। इस दौरान विपक्ष ने सवाल दागते हुए पूछा कि, यदि कोई खर्च नहीं हुआ है, तो योजना कैसे चल रही है। जिसके बाद सभापति ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। 

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी देते हुए कहा- प्रदेश में 175 पालना केंद्र चल रहे हैं। 25 फरवरी तक कोई राशि खर्च नहीं की गई, क्योंकि 40 फीसदी राज्यांश नहीं मिल पाया। विपक्षी विधायकों ने पूछा- कोई खर्च नहीं हुआ तो योजना कैसे चल रही है। विधायक विक्रम मंडावी ने सवाल उठाए। जिसके बाद सभापति ने हस्तक्षेप करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

इसे भी पढ़ें...CG Assembly Budget Session : दिव्यांगों की नौकरी पर भारी उदासीनता

फिर उठा महतारी वंदन योजना का मुद्दा 

इससे पहले महतारी वंदन योजना को लेकर सदन में अटल श्रीवास्तव ने सवाल उठाए। बुजुर्ग महिलाओं को 500 काटकर देने पर सवाल पूछा। जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- अंतर की राशि दी जा रही है। वहीं विधायक संगीता सिन्हा ने पूछा- अंतर की राशि किस तरह दी जाती है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- पेंशनधारी महिलाओं को अंतर की राशि दे रहे हैं। जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ उनकी चिंता सरकार कर रही है। 

jindal steel jindal logo
5379487