रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हो गई है। उनके इस्तीफे के बाद से इस सीट पर उपचुनाव होना है। लेकिन उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल से पूछकर प्रत्याशी उतारने के लिए कहा है। जिसके बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने कांग्रेस को चुनौती दी है।
शनिवार की बड़ी खबरें...
मशरूम बना काल : घर के सदस्यों ने खाई सब्जी, एक बच्ची की मौत, 8 का इलाज जारी
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। जहां एक दो साल की मासूम की मौत हो गई है। पूरा मामला थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम मरवाही के नवाटोला का है।
बिलासपुर में मार्केटिंग कंपनी में इन्वेस्ट करने पर इनकम डबल करने का लालच देकर 94 लाख रुपये ठग लिए। पहले तो पीड़ितों को झांसा देने के लिए पैसे दिए गए, जिसके बाद मोटी रकम वसूलकर जमा पैसों को हड़प लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से गहने और बाइक बरामद किया गया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के निलगिरी पार्क स्थित शासकीय संप्रेक्षण गृह बालिका से फरार तीन अपचारी बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ा लिया हैं। दो किशोरियों पर हत्या (302) का मामला दर्ज है। एक पर सार्वजनिक स्थान में अपशब्द कहने (294), जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने (323), डकैती (394) और धारा 34 के तहत मामले दर्ज हैं। यह पूरा मामला बसन्तपुर थाना क्षेत्र का है।
झोला छाप डॉक्टरों पर एक्शन : 8 क्लिनिक किये गए सील, कई मेडिकल स्टोर और लैब्स को कारण बताओ नोटिस जारी
छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रशासन की संयुक्त टीम की ने झोलाछाप डॉक्टरों और बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित 8 क्लीनिकों को सील कर दिया है। जहां बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने वाले 10 क्लीनिक संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जब धोखा खा गए चोर : आर्टिफिशियल ज्वेलरी को सोने का समझकर चुरा ले गए.. बाद में पकड़े गए सो अलग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस लगातार चोरों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वे बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजमा देकर रहे है। ऐसा ही मामला आरंग कॉलेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स दुकान से सामने आया था। जहां चोरों ने धावा बोला दिया था। ज्वेलरी दुकान में चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को गोल्ड समझकर चुरा लिया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। मामला आंरग थाना क्षेत्र का है।
छात्रा से सालों तक दुष्कर्म : आरोपी शिक्षक की वकील पत्नी भी गिरफ्तार, 12 साल तक करता रहा था रेप
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा गौरेला में आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक पिछले 12 साल से दुष्कर्म कर रहा था। इसके पहले पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। आज उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।