Logo
सीएम साय ने दूसरे दिन दिल्ली दौरे पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, C 60 के जवानों के साथ मुठभेड़ में 3 DVCM, 5 एसीएम और 4 एरिया कमेटी मेंबर मारे गए हैं। रिश्वत लेने वाला बाबू सस्पेंड...

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ ताबड़तोड़ मीटिंग्स कर रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर श्री साय और श्री गड़करी के बीच चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर के सीमावर्ती इलाकों में बुधवार की शाम हुई C 60 के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन DVCM, पांच एसीएम और चार एरिया कमेटी मेंबर मारे गए हैं। हरिभूमि डाट कॉम की खबर पर तत्काल कार्रवाई हुई है। कोंडागांव कलेक्टर ने रिश्वत लेने वाले बाबू को सस्पेंड कर दिया है।हरिभूमि डाट कॉम ने गुरुवार 18 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 अर्जुन सिंह नेताम का खुलेआम रिश्वत लेने की खबर प्रकाशित की।

गुरुवार की बड़ी खबरें 

गडकरी से मिले सीएम साय : मांगी अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी, कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का रखा प्रस्ताव : श्री साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर श्री साय और श्री गड़करी के बीच चर्चा हुई। श्री गडकरी से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ को अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी, और नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव भी श्री साय ने रखा। उन्होंने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1,383 करोड़ के कामों को स्वीकृत करन का भी अनुरोध किया। 

C-60 की सर्जिकल स्ट्राइक : कुल 86 लाख के ईनामी 12 नक्सली मारे गए, फोर्स का दावा-उत्तर गढचिरौली से नक्सल साम्राज्य खत्म : छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर के सीमावर्ती इलाकों में बुधवार की शाम हुई C 60 के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन DVCM, पांच एसीएम और चार एरिया कमेटी मेंबर मारे गए हैं। मारे गए सभी 12 नक्सलियों के शवों को लेकर फोर्स गढचिरौली मुख्यालय पहुंच चुकी है। घटनास्थल से 7 पुरुष और 5 महिला नक्सलियों के शव बरामद किये गए है। जिनकी पहचान कर ली गई है। 

घूसखोर बाबू निलंबत : हरिभूमि डाट कॉम की खबर पर तुरंत एक्शन, अफसरों के नाम पर लेते दिखा था रिश्वत :  रिभूमि डाट कॉम की खबर पर तत्काल कार्रवाई हुई है। कोंडागांव कलेक्टर ने रिश्वत लेने वाले बाबू को सस्पेंड कर दिया है।हरिभूमि डाट कॉम ने गुरुवार 18 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 अर्जुन सिंह नेताम का खुलेआम रिश्वत लेने की खबर प्रकाशित की। वीडियो में सहायक ग्रेड-2 अर्जुन सिंह नेताम रिश्वत लेने का कारण भी बताता हुआ सुनाई दे रहा है। इस खबर को हरिभूमि डाट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मामले पर कार्रवाई करते हुए रिकार्ड रूम में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 अर्जुन सिंह नेताम को निलंबित कर दिया है। 

पटवारियों की हड़ताल खत्म : राजस्व मंत्री से की मुलाकात, टंकराम वर्मा बोले- 34 मांगों पर हुई चर्चा :  छत्तीसगढ़ में पटवारियों की चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पटवारियों से मुलाकात के बाद उनकी मांगों पर विचार किया है। जिसके बाद ये हड़ताल खत्म कर दी गई है। पटवारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। गुरुवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पटवारी संघ के नेताओं को मुलाकत करने के लिए बुलाया था। तक़रीबन 40 मिनट तक चली बैठक के बाद पटवारियों अपनी मांगों को रखा। 

फिर कोरोना की दस्तक : बिलासपुर में HIV पीड़ित बुजुर्ग संक्रमित मिला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप :  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के एक मरीज मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है। 66 वर्षीय बुजुर्ग मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है। 

 

5379487