Logo
सीजी की नीट मेरिट लिस्ट में इस बार लड़कों का दबदबा रहा है। 2640 रैंक के साथ कुणाल आजवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

रायपुर। सीजी की नीट मेरिट लिस्ट में इस बार लड़कों का दबदबा रहा है। 2640 रैंक के साथ कुणाल आजवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं 3066 रैंक के साथ न्यासा उबेजा द्वितीय रही। टॉपटेन में सात लड़के तीन लड़कियां शामिल रहीं। मेरिट लिस्ट के आधार पर 30 अगस्त को सीटों का आवंटन किया जाएगा।

एडमिशन की काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत पंजीयन पूर्ण होने के बाद मंगलवार को नीट में शामिल छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। सूची में 5738 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें प्रथम स्थान पर 2640 के कुणाल आजवानी, 3066 के साथ न्यासा उबेजा, 3109 के साथ मेधाविद बरलोटा, 3870 राजीव लोचन अग्रवाल, 4142 प्रतीक्षा दास, अभिषेक सतपथी 4543, वेदांत सिंघानिया 5301, शिवपुरी गोस्वामी 5363, चंचल देवागंन 5864, शिप्र पाटीदार को 7474 रैंक के साथ दसवां स्थान मिला।

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अगले दो दिन में इस सूची के आधार पर मेडिकल और डेंटल कालेजों में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट लिस्ट तैयार की जाएगी। 30 अगस्त को इसका प्रकाशन होगा और 31 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस बार राज्य के मेडिकल कालेज में एडमिशन के लिए नीट का प्राप्तांक बढ़कर 610 तक पहुंचने की गुंजाइश है। इस बार राज्य में दस शासकीय के साथ पांच निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश होना है। वहीं बीडीएस के लिए पांच निजी और एकमात्र शासकीय कालेज छत्तीसगढ़ में है

5379487