Logo
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट दफ्तर में आगजनी और हिंसा के बाद गुरुवार 4 जुलाई को एक बार फिर से इस इलाके में माहौल गरम है। पुलिस पूरी मुस्तैदी दिखा रही है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद गुरुवार 4 जुलाई को यूपी के सांसद और दलित नेता चंद्रशेखर रावण की आज जनसभा है। जनसभा के लिए श्री चंद्रशेखर छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। ऐसे में बलौदाबाजार जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी भी प्रकार की अशांति या हिंसा यहां पर ना हो, इसके लिए पुलिस पहले से तैनात हो गई है। 

दरअसल, बिलाईगढ़ के भटगांव ग्राम पंचायत के दशहरा मैदान में आज दलित नेता चंद्रशेखर रावण की जनसभा होने वाली है। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को सुनने के लिए जनसभा में एक बार फिर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। 

police

एसपी कर रहे चेकिंग अभियान की मानिटरिंग

बता दें, सीमा क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में यातायात विभाग और सभी सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के अधिकारियों ने बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग और पूछताछ की जा रही है। इस अभियान की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कर रहे हैं।

पूरी सतर्कता बरत रही बलौदाबाजार पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है। लेकिन सूत्रों की माने तो बलौदाबाजार जिले से सटे पड़ोसी जिला बिलाईगढ़ में उत्तर प्रदेश के सांसद और आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की सभा होनी है। यह सभा बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में सतनामी समाज के पदाधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में की जा रही है। इसे लेकर भी बलौदाबाजार पुलिस सावधानी बरत रही है। जिससे कि किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

5379487