Logo
निजी कंपनियों में काम दिलाने का भरोसा दिलाकर एक कंपनी ने बाकायदा अनेक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया। इसके लिए पैसे भी लिए। लेकिन नौकरी नहीं मिली।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक कंपनी बनाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली है।

 बताया जा रहा है कि, एक निजी कंपनी में काम दिलाने के बहाने बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रुपए ले लिए गए और उनको विश्वास दिलाया जाता रहा कि, आपको काम दिला देंगें। काफी दिनों तक न तो काम मिला और ना रुपए वापस हुए। इसके बाद बेरोजगार युवक-युवतियों ने इसकी शिकायत करने एसपी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।  अपनी मांग को लेकर प्रर्दशन कर नारेबाजी करने लगे। बेरोजगार युवक-युवतियां रुपए वापस कराने की मांग कर रहे हैं।

वर्चुअल फैशन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के नाम पर ठगी

दरअसल, वर्चुअल फैशन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के डायरेक्टर ने बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी है। इसकी जानकारी होने पर युवक-युवतियां इसकी शिकायत करने एसपी कार्यालय सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर प्रर्दशन कर रहे हैं।  बताया जा रहा है कि, शिकायत करने पहुंचे बेरोजगार युवक-युवतियों ने कंपनी के डायरेक्टर की कार में जमकर तोड़फोड़ की। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

5379487