रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक रायपुर स्थित मंत्रालय में हुई। गुरुवार को हुई बैठक में कृषक उन्नत योजना, धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साय और विजय शर्मा के साथ मुख्य सचिव और सभी सचिव मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी सरकार जन हितकारी और ऐतिहासिक निर्णय लेगी। बुधवार को भी साय ने कहा था कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया था। अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे।
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai along with Deputy CMs Arun Sao and Vijay Sharma chairs the first cabinet meeting at Mahanadi Bhawan in Nava Raipur
— ANI (@ANI) December 14, 2023
(Video source: CMO) pic.twitter.com/494U0XrKsU
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- 21 क्विंटल धान की 3100 रुपए में खरीदी।
- कृषक उन्नत योजना।
- किसानों को एकमुश्त राशि का भुगतान।
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास, सरकार अपने हिस्से की राशि आवंटित करेगी।
- दो सालों के अंदर हर घर नल कनेक्शन
- महतारी वंदन योजना
- दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को तक
- पीएससी परीक्षा यूपीएससी की तरह पारदर्शी बनाने पर सहमति