रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वाणिज्य और उद्योग विभाग के सिंगल विंडो पोर्टल का मंगलवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ ही विभाग के अफसर भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि, सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अब उद्योगों की स्थापना में व्यापारियों को आसानी होगी। बताया जा रहा है कि, 15 विभागों के 100 से ही अधिक सेवाएं इस विंडो सिस्टम से एकीकृत हैं।
उद्योग विभाग का सिंगल विंडो पोर्टल लांच : सीएम साय ने विभागीय मंत्री और अफसरों की मौजूदगी में किया शुभारम्भ. @vishnudsai #Chhattisgarh @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/gHd4xaVljb
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 2, 2024
नए कानूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन
वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री श्री साय ने देशभर में लागू हो रहे नवीन कानूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन है यह संग्रह। छत्तीसगढ़ पुलिस की इस विशेष पहल से नवीन कानूनों को समझना होगा आसान। पुलिस अधिकारियों और विवेचकों के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ होगी यह पुस्तक। अपराधों की विवेचना में भी होगी उपयोगी। नवीन कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार शुरू से ही प्रयासरत। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज से देशभर में लागू। वर्षों पुराने अंग्रेजी कानूनों की जगह लेंगे नए कानून जिनमें दंड के स्थान पर न्याय को दी गई है प्राथमिकता।