Logo
सीतापुर विधायक ने मांझी और मझवार समाज के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सदन में सवाल उठाया। उन्होंने सामाज के जाति प्रमाण पत्र में हुई त्रुटी में सुधार कर जल्द निराकरण की मांग की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। इसी बीच विधायक रामकुमार टोप्पो ने मांझी और मझवार समाज के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सत्र में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण समुदाय के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। मैं निवेदन करता हूं कि, इसका समय निर्धारित करें की कब तक भारत सरकार को भेजा जाएगा। 

दरअसल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के क्षेत्र और संभाग में निवासरतमांझी और मझवार समाज के जातिगत सेटलमेंट में त्रुटि है। जिसके कारण उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। जिसको लेकर टोप्पो ने विधानसभा में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, सरगुजा संभाग में मांझी और मझवार समुदाय जो निवासरत है। उनकी जातिगत सेटलमेंट में त्रुटि है। उसके निराकरण के लिए क्या भारत सरकार को प्रकरण भेजा गया है। आगे उन्होंने कहा कि, यदि प्रकरण नहीं भेजा गया है, तो इसका कारण क्या है। 

इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र : आश्रम छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला गूंजा

पहले भी उठाया था जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा 

जिस पर मंत्री रामविचार नेताम जी ने कहा कि, इस विषय पर जल्द ही प्रकरण तैयार कर भारत सरकार को भेज दिया जाएगा। जिसपर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने कहा कि, 26 फरवरी 2024 को विधानसभा सत्र के दौरान मैने यही प्रश्न उठाया था। तब जवाब आया था कि, उक्त प्रकरण को भारत सरकार को भेजने के लिए प्रक्रियाधीन है। वहीं आज भी वही जवाब मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि, समुदाय के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। 

5379487