Logo
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है। जिसके तहत CGPSC का इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है। जिसके तहत CGPSC का इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है। इंटरव्यू पर कोरोना के खतरे देखते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों से मास्क पहनने और सैनिटाइजर लेकर आने के लिए कहा है। 

यहां देखें जारी आदेश 

चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से एक दिन पहले दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। अभ्यर्थी यदि दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाते हैं तो साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। CGPSC 2023 की मुख्य परीक्षा में कुल 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें विभिन्न 17 सेवाओं के लिए कुल 242 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके तहत राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी। 

इसे पढ़े... NMDC में लौह अयस्क की चोरी : दो ट्रक हुए जब्त, बड़ा सवाल- कैसे तीन विभागों की नाक के नीचे से हो रही है तस्करी 

100 नंबर के लिए होगा इंटरव्यू

बताया जाता है कि,  इस बार इंटरव्यू के अंकों में भी बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को 100 अंक मिलेंगे, पहले इसके लिए 150 नंबर निर्धारित थे। इंटरव्यू 2 शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से 1 बजे तक और 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

jindal steel jindal logo
5379487