Logo
सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को राज्योत्सव की तैयारी के दौरान करंट लगने से शिक्षक भगत पटेल की मौत हो गई।  सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

देवराज दीपक - सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की तैयारी के दौरान करंट लगने से सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया। इसके उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया है। 

Chhattisgarh Rajyotsav
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल जाकर शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना पर पूर्व में निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में पूरा किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि, टेंट में  करंट फैला हुआ था। जिसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई।  इस घटना के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया और सवाल उठने लगे कि ऐसी लापरवाही कैसे हुई। 

Chhattisgarh Rajyotsav Accident
5379487