रायपुर। करीब पांच साल बाद प्रदेश में जुलाई के महीने में होने वाली बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। छत्तीसगढ़ अब तक की कुल वर्षा के मामले में पांच प्रतिशत से अधिक की स्थिति में आ गई है। राज्य में अब तक 538 मिमी. बारिश हो चुकी है जो औसत 519 से अधिक है। अगले चार दिन तक मानसूनी गतिविधि जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार 31 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी, इसके बाद अगस्त की शुरुआत में इसकी गतिविधि बढ़ने की संभावना बन रही है।
पिछले चौबीस घंटे में मानसून की सक्रियता बनी रही और कुछ शहरों में भारी बारिश भी हुई। शहर में इसकी मौजूदगी नजर आई। दोपहर को हल्की वर्षा हुई, फिर शाम होने के बाद पुनः बूंदाबांदी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। आंकड़ों के अनुसार इस बार जुलाई में मानसून की कृपा छत्तीसगढ़ में बनी हुई है। कई साल से जुलाई का महीना औसत से कम बारिश के साथ बीतता था। इस बार लगभग दो सेमी. ज्यादा बारिश हो चुकी है। चार दिन में यह वृद्धि का अंतर और बढ़ेगा। पिछले चौबीस घंटे में राज्य के कुछ हिस्से में अच्छी बारिश हुई है। इसमें भैरमगढ़ में 15, सिमगा एवं कुटरू में 14, पथरिया में 10, सुहेला में 9, शंकरगढ़, भाठापारा, पंखाजूर, बलौदा तथा गीदम में आठ सेमी. तक बारिश हुई है। रायपुर में वर्षा का आंकड़ा दो सेमी. में सिमट गया।