Logo
कोल घोटाले मामले में कोर्ट ने निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और रानू साहू को दो दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले मामले में कोर्ट ने निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और रानू साहू को दो दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। अब वे पांच जून तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में रहेंगी। वहीं निलंबित अधिकारी समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को 7 दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। अब ये 10 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड में रहेंगे। 

सोमवार को कहां क्या हुआ 

कोयला घोटाला : कोर्ट ने सौम्या-रानू को दो दिन, समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को 10 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा- छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले मामले में कोर्ट ने निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और रानू साहू को दो दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। अब वे पांच जून तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में रहेंगी। वहीं निलंबित अधिकारी समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को 7 दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। अब ये 10 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड में रहेंगे। 

15 जुआरी गिरफ्तार : क्रिकेटर बन पहुंची पुलिस, लाखों कैश समेत 3 कार और 5 बाइक जब्त :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मंदिर हसौद इलाके में पुलिस ने इन 15 जुआरियों को नगदी रकम के साथ पकड़ा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को क्रिकेटर बनना पड़ा। जहां पुलिस ने जब रेड मारी तो जुआरियों के कब्जे से 3 कार, पांच मोटर साइकिल और 2 लाख 23 हजार नगदी जब्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ के दो शहरों में लगी भीषण आग : कोरबा में पूरा का पूरा बाजार आया चपेट में, अंबिकापुर में स्पोर्ट्स दुकान जलकर खाक- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से बजार में आग लग गई। यह हादसा रात में करीब 10 बजे हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

डॉक्टर का अपहरण : एक - दिन पहले हुआ था मरीज के परिजनों से विवाद- सुकमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी जिले के कालीमेला स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर का माओवादियों द्वारा अपहरण किए जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उनका अपहरण उनके शासकीय क्वार्टर से तब कर लिया गया, जब वे अपने निवास में बीती रात विश्राम कर रहे थे। स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर के लापता होने की सूचना सुबह कालीमेला थाने में दी गई।

स्टार प्रचारक बनकर उभरे सीएम साय : ओडिशा-झारखंड में जहां-जहां कीं जनसभाएं वहां ज्यादातर सीटों पर जीत के आसार, विष्णुदेव पर बढ़ा भरोसा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर पार्टी नेतृत्व का भरोसा बढ़ा है। श्री साय ने पार्टी के चुनावी अभियान में शामिल होकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से काम किया है। मुख्यमंत्री ने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान 71 दिनों में 133 सभाओं को संबोधित किया है। इस दौरान वे ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड में भी चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए और कुल 25 जनसभा एवं कुछ रोड शो को संबोधित किया। एग्जिट पोल में तीनों राज्यों में भाजपा को बढ़त बताई जा रही है।  

5379487