Logo
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर रहेंगे। मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। बीजापुर जिले को करोड़ों की सौगात देंगे। 

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन दंतेवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। वहां पर वे मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे। इसके बाद नवनिर्मित मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। सीएम साय 167 करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। 

बीजापुर जिले के दौरे पर जाएंगे सीएम साय 

सीएम साय नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले का भी दौरा करेंगे। प्रवास के दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मिनी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही नक्सल पीड़ित परिवारों को रोजगार और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें : 21 साल की युवती की मिली लाश : प्रेमी से मिलने गई तो युवक ने चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

देंगे करोड़ों की सौगात 

आज सीएम साय बीजापुर को करीब 540 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। 228.53 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 315.03 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 

5379487