Logo
वाड्रफनगर में स्कूली बच्चों से सायकल के माध्यम से जलाऊ लकड़ी ढूलवाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह बच्चे सायकिल से लकड़ी ढो रहे हैं।

धनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में स्कूली बच्चों से सायकल के माध्यम से जलाऊ लकड़ी ढूलवाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एकलव्य विद्यालय चांचीडांड के कैंपस में बच्चे लकड़ी को लेकर जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूल के बच्चों से सायकल से लकड़ी ढोवाने का वीडियो वायरल हो रहा था। जब इस पूरे मामले का पता लगाया तो पता चला कि, सरकारी स्कूल के बच्चों को कुछ पैसे का लालच देकर एकलव्य स्कूल चाचीडांड में लकड़ी मंगवाया गया था। बच्चों से लकड़ी एकलव्य स्कूल में किसने मंगाया यह जांच का विषय है।

आदिम जाति कल्याण विभाग ने दिया कार्यवाही का आश्वासन 

इस मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी से बातचीत की तो पहले तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिस की। फिर बाद में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

5379487