रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनूठे तरीके से अपना जन्मदिन मनाया। वे अपने गृहग्राम बगिया पहुंचे। वहां पर बालक अनुसूचित जनजाति आश्रम में बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें अपने हाथों से खिलाया। फिर बच्चों को क्रिकेट बल्ला और फुटबॉल गिफ्ट किया। इसके बाद उन्होंने अपने घर पर भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी और बच्चों को अपने साथ न्योता भोज कराया।
भगवान सत्यनारायण की कथा सुनते हुए सीएम साय और परिवार..@vishnudsai @JashpurDist @ChhattisgarhCMO @BJP4CGState pic.twitter.com/62iBHeMlmI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 21, 2024
बच्चों के साथ भोजन करते हुए सीएम साय.@vishnudsai @ChhattisgarhCMO #Chhattisgarh @JashpurDist @BJP4CGState pic.twitter.com/dGQmaOArDs
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 21, 2024
मोदी, शाह, योगी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी।
मुख्य सचिव समेत अनेक अफसर भी पहुंचे बधाई देने
राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्त वार्ता) अमित कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, बसवराजु एस, राहुल भगत, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह मौजूद रहे।
सीएम को बधाई देने सुबह से लगी रही भाजपाइयों की भीड़
राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुना पहुंचे। सीएम साय ने सभी से मुलाकात की और फिर भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिए का दर्शन किया।