संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सीतापुर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए चुनावी प्रचार किया और जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम श्री साय ने कहा कि, 75 साल में पहली बार बीजेपी के प्रत्याशी को जिताया है। इन 75 सालों में जो विकास रुका हुआ है उसे तेजी गति से पूरा करेंगे। चुनावी जनसभा में लोगों का जैसा उत्साह दिख रहा है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, विधानसभा चुनाव से ज्यादा लोकसभा चुनाव में जीत की बढ़त दोगुना होगी।
सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सीतापुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए चुनावी प्रचार किया और जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की @vishnudsai @SurgujaDist #LokSabhaElections2024 @mhraj_Chintamni @BJP4CGState #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/GBbjgTWG1w
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 1, 2024
बघेल के घर में भी चल रहा बिखराव
कांग्रेस प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ की मीडिया चेयरमैन राधिका खेड़ा और कांग्रेस नेताओ के बीच विवाद को लेकर सीएम श्री साय ने कहा कि, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और इनके घर मे बिखराव हो गया है। इनके पूर्व सीएम के घर मे भी बिखराव है और उनकी भाभी भी भाजपा ज्वाइन कर चुकी हैं। कांग्रेस में किस हिसाब से बिखराव है ये समझा जा सकता है कि, सारे कांग्रेसी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है। इसलिए कांग्रेस छोड़ भाजपा प्रवेश कर रहे हैं।