रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग आज दौरा करने जा रहा है। जहां सीएम विष्णुदेव साय आज आयोग के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात करेंगे। सुबह 10 बजे मंत्रालय में मुलाक़ात होगी। वहीं 10.25 बजे महानदी भवन में वित्त आयोग की बैठक होगी।
जहां सीएम साय बैठक को सम्बोधित करेंगे और राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य की आवश्यकताओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। जहां दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक वित्त आयोग के साथ पंचायत राज संस्थाओं और नगरीय संस्थाओं की बैठक। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी वित्त आयोग चर्चा करेगा।
छत्तीसगढ़ ने देश में प्राप्त किया अव्वल स्थान
स्वास्थ्य के क्षेत्र में साय सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनीमिया पीड़ित बच्चों, किशोरों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड (आइएफए) सप्लीमेंटेशन उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ ने देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए बाकायदा सीएम साय ने ट्वीट कर दी जानकारी दी है। सीएम श्री साय ने अपने X अकॉउंट पर लिखा कि, एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत निश्चित ही यह प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। इस उपलब्धि के सहभागी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, मितानिन दीदियों एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करता करता हूं।
राजधानी रायपुर में रहेंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम आज राजधानी रायपुर में है। जहां वे वित्त आयोग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान में शामिल होंगे।