दंतेवाड़ा-बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के प्रवास पर हैं। सबसे पहले सीएम साय दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने वहां मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और वन मंत्री केदार कश्यप मौजूद रहे।
सीएम साय ने प्रवास के दौरान सर्किट हाउस परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत केसर- आम का पौधा लगाया। वहीं डॉ. रमन सिंह और वन मंत्री केदार कश्यप ने नारियल का पौधा लगाया। जबकि, बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बादाम और विधायक चैतराम अटामी ने कटहल का पौधा लगाया।
दंतेवाड़ा जिले में 12 लाख से ज्यादा पौधे लगाए
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिले में 12 लाख से ज्यादा पौधे लगाए।
बीजापुर में सीएम साय ने युवाओं से की चर्चा
इसके बाद वे एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। पुलिस लाइन हैलीपैड में स्थानीय जनुप्रतिनिधि, कलेक्टर संबित मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने किया। इसके बाद उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में बीजापुर जिले के युवाओं से चर्चा की।
इसे भी पढ़ें : सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार : ग्रामीण के एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से निकाल लिए थे 1 लाख 20 हजार रुपए
ये रहे मौजूद
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, जिला प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप और विधायक चैतराम अटामी और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मौजूद रहे।