Logo
दीपका कोयला खदान से कोयला निकालते समय मिट्टी के गिरते ही पांच युवक दब गए। किसी तरह दो युवकों को देर शाम तक मिट्टी के ढेर से बाहर निकाल लिया गया है लेकिन तीन युवक अभी भी लापता हैं।

कोरबा।  दीपका खदान में आज उस समय अफरा - तफरी मच गई, जब खदान के बंद फेस में अवैध रुप से कोयला निकाल रहे युवकों के ऊपर भर भरा कर मिट्टी आ गिरी। मिट्टी के गिरते ही पांचों युवक मिट्टी के ढेर में दब गए। घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम वहां पहुंची। किसी तरह दो युवकों को देर शाम तक मिट्टी के ढेर से बाहर निकाल लिया गया है लेकिन तीन युवक अभी भी लापता हैं।

हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनीकोना निवासी पांच युवक गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे दीपका खदान के अंतर्गत आने वाले बंद फेस से अवैध रुप से कोयला निकाल रहे थे इसी दौरान ऊपर की मिट्टी भर भरा कर उनके ऊपर आ गिरी जिससे पांचों युवक मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए। जिसमें प्रदीप कमरो 18 वर्ष, लक्ष्मण ओढ़े 17 वर्ष, शत्रुहन कश्यप 27 वर्ष, अमित सरूता 17 वर्ष व लक्ष्मण मरकाम नामक युवक शामिल हैं।

दो युवकों का किया रेस्क्यू

घटना की खबर मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंची। टीम ने अमित व लक्ष्मण मरकाम को बाहर निकाल लिया है। उन्हें गंभीरावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया है। तीन युवक प्रदीप, लक्ष्मण ओढे व शत्रुहन मिट्टी में दबे हुए हैं। तीनों युवकों को निकालने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। समाचार लिखे जाने तक तीनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

5379487